RAIPUR. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र जमा करने की तारीख बढ़ाने से छात्रों को थोड़ी राहत मिली है। इसके अनुसार यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन अब रविवार, 19 मई की रात 11.59 बजे तक किए जा सकते हैं।
इस एग्जाम की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई रात 11.59 बजे है। इसी तरह ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 21 मई से 23 मई तक किए जाएंगे। पहले, नेट के आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई थी।
NTA की ओर से यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस 1150 रुपए है। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 600 रुपए। एससी व एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 325 रुपए है।
पहले यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी माेड में हाेती थी। लेकिन इस बार यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। बता दें कि बाद में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से बढ़ाकर 18 जून 2024 (मंगलवार) करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा हो रही है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उपलब्ध है।
इस वेबसाइट से ले सकेंगे जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2024 के लिए शुक्रवार, 17 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आईआईटी मद्रास की ओर से यह परीक्षा 26 मई को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। छत्तीसगढ़ की आईआईटी समेत देशभर के 23 आईआईटी में इसी परीक्षा के माध्यम प्रवेश होगा। आईआईटी भिलाई मंे बीटेक की 243 सीटें हैं। जबकि देश में आईआईटी की 17385 सीटें हैं। अधिकृत वेबसाइट https://jeeadv.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।