RAIPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सुबह 7 बजे से देश के अलग-अलग राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी मतदान जारी है। पहले दो चरण में प्रदेश के चार सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत तक मतदान पूरा हो चुका है। वहीं प्रदेश की सभी सीटों में से रायगढ़ में सबसे ज्यादा 67.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में तीन चरण में मतदान तय किया गया। पहले दो चरण के बाद अब तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा व सरगुजा सहित कुल 7 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी से अधिक का आंकड़ा दर्ज किया गया है। जो एक तरह से अच्छा माना जा रहा है। मतदान अभी जारी है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा होगा।
रायगढ़ में दर्ज किया गया अधिक मतदान
प्रदेश के सभी संसदीय सीटों के मुकाबले रायगढ़ में सबसे अधिक मतदान का आंकड़ा सामने आया है। अभी तक रायगढ़ में 67.87 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वहीं अन्य संसदीय सीटों पर भी मतदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
बिलासपुर में 50.76 फीसदी, कोरबा में 62.14 फीसदी, जांजगीर-चांपा 55.38 फीसदी, दुर्ग 58.06 फीसदी, रायपुर 51.66 फीसदी, सरगुजा 65.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
प्रदेश के सभी सीटों में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान
मतदान के लगातार सामने आ रहे आंकड़ों से दोपहर तक 50 फीसदी से अधिक का मतदान सभी सीटों में हो चुका है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदाता लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं।
यह अच्छा संकेत भी है इससे लोकतंत्र में बेहतर सरकार का चुनाव समझा जा सकता है।