RAIPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में कुल 46.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं संसदीय सीट की बात करें तो सबसे आगे अभी भी लोकसभा रायगढ़ का मतदान प्रतिशत 55.87 है। मतलब दो बजे से पहले ही 55 प्रतिशत से अधिक लोग मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान कर चुके हैं।
बता दें, प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान का आंकड़ा निर्वाचन आयोग अपडेट कर रहा है। इसमें 1 बजे तक का आंकड़ा है। प्रदेश भर में 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस तरह से प्रदेश की जनता लगातार मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान कर रही है। वहीं मतदान का कार्य जारी है। रायगढ़ के अलावा कोरबा में 48.10
प्रतिशत मतदान, जांजगीर-चांपा में 43.14 प्रतिशत, दुर्ग में 46.68 प्रतिशत, बिलासपुर में 39.93 प्रतिशत, रायपुर में 40.59 प्रतिशत व सरगुजा में 51.72 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया है।
देश के अलग राज्यों का मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरण में मतदान होने है। वहीं मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। मतदाता उत्साह से मतदान करने पहुंच रहे हैं।
वहीं आंकड़ों की बात करें तो असम में 45.88 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश्ज्ञ में 38.12 प्रतिशत, कर्नाटक में 41.59 प्रतिशत, गुजरात में 37.89 प्रतिशत, गोवा में
49.04 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 46.14 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 49.27 प्रतिशत, बिहार 36.69 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 44.67 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत व दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।