TEC NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका उपयोग करने वाले इसके फीचर्स को काफी पसंद करते है क्योंकि फीचर्स के चलते उनको यूजस करने में आसानी होती है। यूजर्स के सहोलियत का ज्यादा ध्यान रखता है। यहीं वजह है कि व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ रही है। कंपनी अपने यूजर्स को खुश रखने का प्रयास करते रहता है। अब यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लेकर आने वाला है।
जानकारी के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप के अपडेट वर्जन 2.24.9.5 पर एक सजेस्टेड काॅन्टेक्ट्स फीचर को स्पाॅट किया है। इस लेटेस्ट बीटा अपडेट में यूजर्स को फाॅरगाॅटन काॅन्टैक्ट्स को सजेस्ट करेगा। ताकि वो चैट कर सके।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है। इसमें मेन चैट लिस्ट में बाॅटम में एक नया सेक्शन दिखाई देगा। ये सेक्शन यूजर्स की फोनबुक में उनके काॅन्टेक्ट्स को दिखाएगा।
जिनके साथ व्हाट्सएप प्लेट फार्म पर कभी बात नहीं की है। ये नया फीचर बहुत ही मददगार साबित होगा जिन लोग फोन में नंबर सेव नहीं करते है और उनसे बात नहीं कर पाते है।
नए लोगों से बात करने का मिलेगा मौका
इस सेक्सन में व्हाट्सएप यूजर्स को नए काॅन्टेक्ट के साथ चैट करने के लिए प्रेरित भी करेगा। जिनसे उन्होंने कभी भी बात नहीं की होगा। नए कन्वर्सेशन जनरेट करने के लिए दिखाई देगा।
ये फीचर वर्तमान में केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए बीटा ने उपलब्ध कराया है। कुछ समय बाद ये फीचर आइओएस और जनरल यूजर्स के लिए लाया जाएगा।
लगातार हो रहा अपडेट
व्हाट्सएप को कंपनी के द्वारा लगातार अपडेट कर नए फीचर्स ला रहा है। इसका उद्देश्य अपने यूजर्स को सहोलियत देना तो है ही साथ ही कंपनी अपने यूजर्स की संख्या में भी वृद्धि चाहता है।
इस वजह से लगातार अपडेट के माध्यम से यूजर्स को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।