RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसके साथ ही कई एग्जाम के तारीखों में भी बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) नेट-2024 की तारीख बदल दी गई है। अब परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। पहले यह 16 जून को होने वाली थी।
दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है। कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे, लेकिन परीक्षाएं एक साथ होने से छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति बनी थी।
अब नेट की तारीख आगे बढ़ने से छात्रों को राहत मिली है। इस संबंध में सोमवार को एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 10 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 मई है।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। नेट के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी।
दरअसल, पहले यह परीक्षा सीबीटी मोड में होती थी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं रहेगा। यूजीसी नेट के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस 1150 रुपए है। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 600 रुपए। एससी व एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 325 रुपए है।
यूजीस अध्यक्ष प्रो. मामिडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है।
एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा. एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा। आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उपलब्ध है।