TEC NEWS. गूगल के एक दो नहीं कई प्रोडक्ट्स हैं और इसी में से एक गूगल पाॅडकास्ट को कंपनी ने हाल में ही पेश किया था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसकी ठीक से शुरुआत से पहले ही इसका अंत होने वाला है। पाॅडकास्ट अलग-अलग प्लेटफाॅर्म और गूगल के लिए पाॅपुलर है और शायद गूगल को ऐसा लगता है कि इसके लिए अलग से एप की जरूरत नहीं है। इसलिए गूगल की पाॅडकास्ट एप सर्विस 2 अप्रैल से बंद की जा रही है।
क्ंपनी पाॅडकास्ट सेगमेंट को पूरी तरह से नहीं बंद कर रही है और यूट्यूब म्यूजिक पाॅडकास्ट के लिए पसंदीदा प्लेटफाॅर्म होगा क्योंकि कंपनी दो एप के बजाए अपने सभी संसाधनों को एक एप में निवेश करने के लिए तैयार है।
गूगल ने पिछले साल सितंबर में एप को बंद करने की बात की थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि लोगों बदलाव या स्विच करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
अगर यूजर 2 अप्रैल से पाॅडकास्ट तक पहुंच चाहते हैं तो गूगल मूल रूप से लोगों से यूट्यूब म्यूजिक सर्विस के लिए पेमेंट करने के लिए कह रहा है, जो कई लोगों के लिए एक निश्चित चिंता का विषय है जिन्होंने प्लेटफाॅर्म में निवेश किया है और अपना डेटा रखा है।
गूगल सिर्फ अमेरिका में अपने लोगों को सुविधा और सेवा स्विचिंग की पेशकश कर रहा है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं कि क्षेत्र के बाहर पाॅडकास्ट एप का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों के साथ क्या होगा।
गूगल पाॅडकास्ट से दूसरे एप पर ऐसे करे ट्रांसफर
सबसे पहले गूगल पाॅडकास्ट एप पर जाए। इसके बाद एक्सपोर्ट सब्सक्रिप्शन ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब एक्सप्रोर्ट टू यूट्यूब म्यूजिक एप में ट्रासंफर सेलेक्ट करे। अब कंटीन्यू पर क्लिक करें।