RAIPUR. गर्मी की छुट्टी में बाहर घूमने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इससे ट्रेनों में कंफर्म बर्थ भी नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने मध्यप्रदेश जाने-आने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है। बता दें कि दुर्ग-रायपुर से जबलपुर जाने के लिए एक मात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस है। इसमें स्लीपर-एसी दोनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
रेलवे के मुताबिक लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 फेरों के लिए शुरू की जा रही है। यह गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 17 जून तक चलेगी।
ठीक इसी तरह दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार को 23 अप्रैल से 18 जून तक रवाना होगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 5 स्लीपर, 11 एसी थ्री तथा 2 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को थोड़ी राहत होगी।
रेलवे के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 9:30 बजे रवाना होकर रायपुर 10:10 बजे, भाटापारा 12.05 बजे, उसलापुर 13:10 बजे, पेंड्रा रोड 14.45 बजे, अनूपपुर 15:30 बजे, शहडोल 16:10 बजे, उमरिया 17.00 बजे साउथ कटनी 19.15 बजे, सिहोरा रोड 20:30 बजे जबलपुर 21:15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून,2024 प्रत्येक सोमवार को 01701 नंबर के साथ दुर्ग के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी जबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड 21:05 बजे, कटनी साउथ 21.35, बजे, उमरिया 22.55 बजे, शहडोल 00.04 बजे, अनूपपुर 00.41 बजे, पेंड्रा रोड 1:20 बजे, उसलापुर 02.50 बजे, भाटापारा 3:45 बजे, रायपुर 5:00 बजे, दुर्ग 6:15 पर पहुंचेगी।
बता दें कि रायपुर आने वाली ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना कई ट्रेनें घंटों देरी से आ रही हैं। इस वजह से गर्मी में प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे के अफसरों के मुताबिक अलग-अलग मंडलों में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
यही कारण है कि ट्रेनें देरी से चल रही हैं। तीसरी लाइन के जुड़ जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी। पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस रायपुर 2.40 बजे आती है, लेकिन 11.41 घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह रक्सौल से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर 2 बजे आती है, लेकिन 8.48 घंटे की देरी से रायपुर पहुंची।