TEC NEWS. व्हाट्सएप सहित कई मैसेजिंग एप तो आज की बात है, लेकिन ऑफिशियल तौर पर लेटर व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को भेजने के लिए सबसे पहले जी मेल को यूज करते है। आज भी जी मेल उतना ही उपयोगी है। इसमें भी लगातार फीचर को अपग्रेड किया जा रहा है। कंपनी अपडेट लाकर उपयोगकर्ताओं के लिए कई सुविधाएं दे रही है। इसको यूज करने वाले तो लाखो की संख्या में है लेकिन अभी बहुत से लोग है जो सिर्फ इसका उपयोग लेटर सेंड करने या ऑफिशियल काम के लिए ही करते हैं। उनको इसके बहुत से खास फीचर के बारे में पता ही नहीं होता है।
जी मेल एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है। इसके बहुत से फीचर को यूजर्स जानते तक नहीं है। इनमें से एक फीचर के बारे में बता रहे हैं।
वह फीचर कॉन्फिडेंशियल मोड है। इस मोड को मैनुअल तरीके से इनेबल करना होता है। ये फीचर जी-मेल में काफी समय से मिलता है लेकिन इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को ही है।
इस मोड का उपयोग करके किसी भी ई मेल को सेफ रखा जा सकता है।
इस मोड में कई बातें खास
इस मोड के माध्यम से ई मेल को सुरक्षित रख सकते है। इस मोड की खास बात यह है कि इस मोड के जरिए भेजे गए मेल को फॉर्वर्ड, कॉपी या प्रिंट नहीं किया जा सकता है।
साथ ही रिसीवर इस मेल के मैसेज या अटैचमेंट को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
एक्सपायरेशन डेट भी सेट करें
ज्ी मेल के कॉन्फिडेंशियल मोड के माध्यम से यूजर्स अपने मेल में एक्सपायरेशन डेट भी डाल सकते है और किसी भी समय मेल से एक्सेस हटा भी सकते है।
मेल ओपन कने के लिए रिसीवर को एक वेरिफिकेशन कोड की भी जरूरत होती है। साथ ही इसमें कॉन्फिडेशियल मोड के मेल को री शेड्यूल नहीं किया जा सकता है।