BILASPUR. भारत सरकार के रेल मंत्रालय रेलवे भर्ती बोर्ड में केन्द्रीकृत रोजगार सूचना संख्या रेसुब (आरपीएफ) में सुरक्षा बल व विशेष सुरक्षा बल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कुल 4208 पदों पर भर्ती की जाएगी। नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इन पदों के लिए आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिति 14 मई
रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे विशेष सुरक्षा बल की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गई है। इसके अलावा संशोधन शुल्क भुगतान के लिए पात्र पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन 14 मई को अंतिम तिथि है। इसमें कोविड-19 महामारी के कारण एक बार के उपाय के रूप में निर्धारित आयु सीमा से परे आयु में 3 वर्ष की छूट शामिल है।
इन जगहों पर है वेकेंसी
रेलवे की ओर से निकाली गई भर्ती में अहमदाबाद, अजमेर, प्रयागराज, बैंगलूर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंड़ीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिंकदराबाद, सिलिगुड़ी, तिरूवनंतपुरम, मुंबई में वेकेंसी है। आवेदन रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
इन निर्देशो का रखें ध्यान
-ऑन लाइन आवेदन भरने से पहले सीईएन में दी गई जानकारी को अच्छे तरह से पढ़ें।
-उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस सीईएन के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक या उससे पहले, पद के लिए सभी निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी करते है।
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
-उम्मीदवारों को पैरा 14 पर दिए गए रेलवे भर्ती बोर्ड की सूचीबद्ध वेबसाइटों पर ही केवल ऑन-लाइन आवेदन ही करें।