RAIPUR. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे ने जाॅब के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कुल 1113 प्रशिक्षुओं के लिए भर्ती निकाली गई है। इसकी जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। साथ ही अपना आवेदन भी कर सकते है।
बता दें, रेलवे ने जाॅब के लिए नोटिफिकेशन जारी कर युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जहां पर वे जाॅब के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है।
इसके लिए अंतिम दिन 1 मई है। इसके लिए ऑनलाइनआवेदन कर सकते है। इसके लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
रेलवे ने अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें वेल्डर के लिए 161 पोस्ट, टर्नर के लिए 54 पोस्ट, फिटर के लिए 207 पोस्ट, बिजली मिस्त्री के लिए 212 पोस्ट, स्टेनो अंग्रेजी के लिए 15 व स्टेनो हिंदी के लिए 8 पोस्ट है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर
या प्रोग्राम असिस्टेंट के लिए 10, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक के लिए 25, इंजीनियर के लिए 15, यांत्रिक डीजल 81, मैकेनिकल रेफ्रिज और एयर कंडीशनर के लिए 21, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स के लिए 35, वैगन रिपेयर शाॅप रायपुर के लिए भी पद है।
इसमें फिटर के लिए 110, वेल्डर के लिए 110, इंजीनियर के लिए 15, टर्नर के लिए 14, बिजली मिस्त्री के लिए 14, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोगाम असिस्टेंट 04 पोस्ट, स्टेनो के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में 1-1 पोस्ट है।
शैक्षणिक योग्यता
श्रेलवे भर्ती सेल आरआरसी रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर अधिनियम अपरेंटिस नियम 2024-25 के अनुसार आयु के अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
साथ ही इन पोस्ट पर आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें आवेदन निःशुल्क तौर पर कर सकते है।