BALOD. पूर्व माध्यमिक शाला झिटिया में असामाजिक तत्वों ने बाउंड्रीवाल, नल आदि में तोड़फोड़ कर दी। स्कूल वालों ने थाना सुरेगांव में इसकी सूचना दी। सुरेगांव थाना के सिपाहियों ने पतासाजी कर 11 बच्चों को पालकों सहित थाने बुलाकर उनसे पैसे की वसूली कर डाली।
यही नहीं गांव में आयरनओर ले जाने वाली दो गाड़ी खड़ी थी उनसे भी बीस बीस हजार की वसूली कर ली। मामला तब सामने आया जब गुरुवार को ग्रामीण इस वसूली के खिलाफ सुरेगांव थाना पहुंचे। दिन भर चली पूछताछ और जांच के बाद आखिरकार शाम तक इस मामले में संलिप्त दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।
ग्राम झिटिया के ग्रामीणों से सुरेगांव थाना के सिपाहियों द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूली करने की शिकायत आई थी। मामला इस तरह है एक अप्रैल को पूर्व माध्यमिक स्कूल झिटिया में बाउंड्री वॉल, नल आदि की कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। इसकी जानकारी लिखित रूप से स्कूल स्टाफ द्वारा थाना सुरेगांव को दी गई।
इसके बाद थाना के सिपाहियों ने इसकी जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में बताया जाता है कि कुछ बच्चों के नाम सामने आए, एक बच्चों से दूसरे का नाम पूछ पूछ कर 11 बच्चों को उनके पालको सहित थाना बुलाया गया। यहां पर प्रत्येक पालको से पंद्रह पंद्रह सौ रुपए की वसूली की गई। यही नहीं गांव में जांच करने जाने पर सड़क के किनारे आयरनओर ले जाने वाली दो बड़ी गाड़ी खड़ी मिली। पुलिस वालों ने उनके चालकों को धमका चमका कर प्रत्येक से 20-20 हजार रुपए की वसूली कर ली।
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो चार अप्रैल को ग्रामीण सुरेगांव थाना धमक पड़े। उन्होंने यहां थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की। मौके पर उपस्थित एएसपी अशोक कुमार जोशी ने शिकायत सुनी और इसकी जांच करने का आश्वासन दिया। इसके बाद एएसपी ने इसकी जांच स्वयं की और इस मामले में थाने की सिपाही प्रदीप तिवारी और यशवंत देशमुख को सस्पेंड कर दिया गया।
थाना पहुंचने वालों में सरपंच नरेंद्र वर्मा, गंगाराम साहू, यादराम साहू ,नरेश कुमार यादव, अशोक यादव, चेतन लाल साहू, राधे लाल जोशी, इतवारी यादव, पूरन गायकवाड, नरेश साहू, रूखमलाल साहू आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जांच के बाद किए गए सस्पेंड
ग्रामीणों द्वारा इस तरह की शिकायत की गई, इसकी जांच की गई जांच के बाद इस मामले में एएसआई प्रदीप तिवारी और आरक्षक यशवंत देशमुख को सस्पेंड कर दिया गया है।
अशोक कुमार जोशी, ASP बालोद