TEC NEWS. पुराने मोबाइल फोन से नए मोबाइल फोन में डाटा ट्रांसफर करना तो आसान होता है। वहीं इसमें व्हाट्सएप् के सभी चैट, फोटो और वीडियो को भी वापस ले सकते हैं। लेकिन यदि यूजर्स नए नंबर या किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप में नए नंबर को अपडेट किया जाता है। तब व्हाट्सएप पर चैट हिस्ट्री तो मिलती नहीं है। लेकिन अब नए नंबर पर भी चैट हिस्ट्री को प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार चैट सामान्य होते है तब व्यक्ति पुराने चैट हिस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है। लेकिन जब किसी जरूरी काम या फिर कोई इमोशनल चैट हो तो व्यक्ति हिस्ट्री वापस पाने के लिए परेशान हो जाते हैं।
अब इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि एप में चैट हिस्ट्री को नए फोन नंबर में ट्रांसफर करने के लिए एक इन-बिल्ट फीचर मिलता है। ऐसे में यदि फोन नंबर चेंज कर रहे है और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को जैसा रखना चाहते हैं वैसा ही रख सकेंगे।
इस तरह से पा सकेंगे चैट हिस्ट्री
अगर एक ही फोन रखते हैं तो ये इनबिल्ट फीचर सबसे अच्छा काम करती है। अगर आप फोन पूरी तरह से बदल रहे हैं, तो आपको अपने पुराने फोन पर पहले एक लोकल बैकअप बनाना होगा। फिर सबसे पहले अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप में ओपन करना होगा।
इसके बाद सेटिंग्स में जाना होगा। एंड्रायड में ये थ्री वर्टिकल डॉट्स टॉप राइट कॉर्नर में मिल जाएंगे। वहीं इसे आईफोन यूजर्स को ये सेटिंग बॉटम राइट कॉर्नर में मिल जाएगा। इसके बाद आपको एकाउंट और फिर चेंज नंबर पर टेप करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर दी गई जानकारी को रिव्यू करना होगा। नंबर बदलने से अकाउंट डिटेल, चैट्स और सेटिंग्स माइग्रेट हो जाएंगे। इसके बाद नेक्सट पर टेप करना है और अपने पुराने और नए दोनों नंबर्स को एंटर करना है एक्यूरेसी के लिए डबल चेक भी जरूर कर लें।
इसके बाद सलेक्ट करना है कि अपने कॉन्टैक्ट्स, कॉन्टैक्ट्स आई हैव चैट्स विद और कस्टमर वाले ऑप्शन मिलते हैं। कस्टम के माध्यम से मैनुअल तरीके से कॉन्टैक्ट्स को सलेक्ट कर सकते है। इसके बाद ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करने के लिए डन पर क्लिक करना होगा।
अगर अपना फोन और सिम कार्ड दोनों बदल रहे हैं तो अपने पुराने डिवाइस पर लोकल बैकअप बनाने का तरीका भी जान लें। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद चैट पर टेप करें और चैट बैकअप को सलेक्ट करें।
इसके बाद डेली, वीकली या मैनुअल बैकअप्स में से सलेक्ट करें इसके बाद ये देख डेली, वीकली या मैनुअल बैकअप में से सलेक्ट करे। आपको वीडियो को भी बैकअप करना है या नहीं यह भी देख लें। क्योंकि इससे बैकअप का साइज काफी बढ़ जाएगा। इसके बाद बैकअप पर टेप करें इससे चैट्स फोन के स्टोरेज में सेव जो जाएंगें।