NEW DELHI. भारत समेत दुनियाभर में स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन्स के साथ हर पार्ट्स को अपडेट कर रही हैं। इस बीच, स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने अपने दो नए ईयरफोन नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और चैटजीपीटी सपोर्ट करता है। साथ ही 40.5 घंटे तक बैटरी लाइफ और पारदर्शी डिजाइन मिलता है। दोनों ही नए बड्स में इन-ईयर डिटेक्शन फीचर है।
नथिंग ईयर बड्स को खरीदने के लिए 11,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसे ब्लैक और व्हाइट कलक में खरीदा जा सकता है। वहीं, नथिंग ईयर बड्स ए की कीमत 7,999 रुपये है। इसे काले, सफेद और पीले रंग में पेश किया गया। इन ईयरबड्स की बिक्री 22 अप्रैल से शुरू होगी।
नथिंग ईयर और ईयर ए 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं। नथिंग ईयर में सिरेमिक डायाफ्राम और ईयर ए में पीएमआई प्लस टीपीयू दिया गया है। दोनों में 45डीबी तक ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है।
साथ ही मल्टी-प्वाइंट कनेक्टिविटी है। एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। नथिंग एक्स ऐप से ईयरबड्स को पेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास नथिंग स्मार्टफोन हैं तो पिंच-टू-स्पीक मोड से चैटजीपीटी को चालू कर सकते हैं।
दरअसल, बड्स केस में 500 एमएएच और ईयरबड्स में 46 एमएएच की बैटरी मिलती है। जिसे यूएसबी सी-पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि नथिंग ईयर एक बार चार्ज होने पर 40.5 घंटे तक चलेगा। जबकि नथिंग ईयर ए में 42.5 घंटे तक का प्लेबैक लाइफ है। ईयरफोन आईपी54 रेटिंग के साथ आते हैं।