RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसी क्रम में अब नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आप 30 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम आईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विवि समेत अन्य कॉलेजों में संचालित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड एजुकेशन टीचिंग प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश मिलेगा।
जानकारी के अनुसार नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 12 जून में होगी। पेपर में लैंग्वेज, छात्र की ओर से चिंहित विषय, जनरल टेस्ट और टीचिंग एप्टीट्यूड के चार सेक्शन होंगे। इनमें 181 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से 160 को हल करना होगा।
यह परीक्षा 178 शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, मराठी समेत 13 अन्य भाषाओं में होगा। आधिकारिक वेबसाइट https://ncet.samarth.ac.in पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। ”
CA इंटरमिडिएट और फाइनल की परीक्षा 3 मई से
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए इंटरमीडिएट और फाइनल के मई सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए है। परीक्षा 2 मई से 17 मई के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे।
CA में इस बार नया पाठ्यक्रम लागू किया किया गया, जिसके अनुसार सभी ग्रुप में 3-3 पेपर होंगे। साथ ही सभी पेपर में 30 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2024 परीक्षा की संशोधित डेट शीट जारी की गई है।
इसके अनुसार सीए फाइनल की परीक्षा के ग्रुप-1 का पेपर 2, 4 और 8 मई को होगा। वहीं ग्रुप-2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सीए इंटर के ग्रुप-1 की परीक्षा 3, 5, 9 मई और ग्रुप-2 की 11, 15 और 17 मई को होगी।