RAJNANDGAON. मंगलवार का दिन राजनांदगांव में गंभीर सड़क हादसों से भरा रहा। शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम तिलाई के समीप एक ट्रक ने एक ही परिवार के चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, तो वहीं शहर के भाजपा कार्यालय के समीप चार गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। चार लोगों की मौत के मामले में ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया था। तो वहीं चार गाड़ियों की टक्कर से जीई रोड पर यातायात बाधित हो गया।
राजनंदगांव शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम तिलाई में शाम लगभग 4:00 बजे छठ्ठी कार्यक्रम में टप्पा जाने बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खैरागढ़ क्षेत्र की ओर से सीमेंट भरकर एक तेज रफ्तार ट्रक राजनांदगांव की ओर आ रही थी।
इसी बीच सड़क पर एक मवेशी के आने से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मवेशी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे पति-पत्नी, पुत्री और नातिन को अपनी चपेट मे ले लिया। इस दुर्घटना में मवेशी सहित चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजा राशि और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश दी। जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी यहां गंभीर हादसे हुए हैं। सामने मोड होने के चलते अक्सर यहां हादसे होते है, लेकिन स्पीड ब्रेकर की मांग करने के बाद भी यहां स्पीड बेकार नहीं बनाया गया है।
वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि ग्रामीण स्पीड बेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन के साथ चर्चा कर करके कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरे मामले में राजनांदगांव शहर में जीई रोड पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने मोटरसाइकिल, स्कॉर्पियो वाहन, ट्रक और बस आपस में टकरा गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत और स्कॉर्पियो वाहन चालक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना के बाद जीईरोड पर भी काफी देर तक जाम लग गया था।