NEW DELHI. देश में मोबाइल कंपनियां लगातार अपने फोन्स को अपडेट कर रही हैं। इस बीच,एक नया स्मार्टफोन Honor X7b 5G को लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Honor X7b 4G का अपडेट वेरिएंट है।
कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज के साथ ऑनलाइन लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन क्रिस्टल सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। ने नए स्मार्टफोन की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
इस नए स्मार्टफोन एक्स7बी 5जी में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। यह 2412*1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:09 है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 मैजिक ओएस 7.2 को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है। इसमें 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। ऑनर के नए मोबाइल में 6,000 एमएएच की बैटरी है, जो 35W वायर्ड सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। Honor X7b 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंकडली लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।