LOKSABHA ELECTION. देश में आम चुनाव यानी की लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। देश भर में सात चरण में चुनाव होने हैं। वहीं पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में हुआ है। दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान चल रहा है। इसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, त्रिपुरा में शामिल है।

मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी। चुनाव का परिणाम 4 जून को प्राप्त होगा।

अलग-अलग जगहों मतदान का प्रतिशत
त्रिपुरा में 53.04 प्रतिशत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 35.70 प्रतिशत, असम 45.12 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 36.96 प्रतिशत व उत्तराखंड में 37.33 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 42.57 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 43.11 प्रतिशत, तमिलनाडु 39.51 प्रतिशत, नागालैंड में 44.64

प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 50.96, पुडुचेरी में 44.95 प्रतिशत, बिहार में 32.41 प्रतिशत, मणिपुर में 46.92 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 44.43 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 32.36 प्रतिशत, मिजोरम में 40.37 प्रतिशत, मेघालय में 48.91 प्रतिशत, राजस्थान में 33.73 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 29.91

प्रतिशत व सिक्किम में 36.82 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।

बस्तर में मतदान का प्रतिशत
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में 56.12 प्रतिशत, कोंटा में 32.10 प्रतिशत, चित्रकोट 42.03 प्रतिशत, जगदलपुर में 41.19 प्रतिशत, दंतेवाड़ा 45.86 प्रतिशत, नारायणपुर में 47.20 प्रतिशत, बस्तर में 49.32 व बीजापुर में 24.93 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

सबसे ज्यादा कोंडागांव में सबसे अधिक मतदान हुआ है।





































