RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर होने वाले लोकसभा चुनाव का असर पढ़ाई के साथ परीक्षाओं में पड़ा है। दरअसल, व्यायसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं का शेड्यूल चुनाव के कारण बदल दिया गया है। साथ ही व्यापमं ने नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
जारी नए शेड्यूल के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा 6 जून को नहीं, बल्कि अब 13 जून को होगी। इसी तरह बीएड-डीएलएड के एंट्रेंस एग्जाम अब 30 जून को होंगे। व्यापमं से होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 13 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस बीच छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी-टीईटी) भी आयोजित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के कॉलेजों में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पॉलीटेक्निक, बीएड-डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग समेत अन्य कोर्स के लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए फरवरी में शेड्यूल जारी किया गया था।
इसके अनुसार 30 मई से लेकर 23 जून तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाना था। शुरुआत एमसीए, एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा से होनी थी। इसी तरह 2 जून को बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा शिड्यूल था। इन प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है।
इसके अनुसार जुलाई तक परीक्षाएं होगी। इसे लेकर माना जा रहा है कि इस बार भी विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। नर्सिंग की परीक्षा जुलाई में है, इसलिए इनमें प्रवेश के लिए इसकी काउंसिलिंग अगस्त में होने की संभावना है।
व्यापमं की ओर से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
अब इन तारीखों में होगा एग्जाम
परीक्षा संशोधित तारीख
- पीईटी 13 जून
- प्री-एमसीए 13 जून
- पीपीएचटी 13 जून
- पीएटी/पीव्हीपीटी 16 जून
- प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड 16 जून
- पीपीटी 23 जून
- टीईटी 23 जून
- प्री-बीएड 30 जून
- प्री-डीएलएड 30 जून
- बीएससी नर्सिंग 7 जुलाई
- पोस्ट बेसिक नर्सिंग 7 जुलाई
- एमएससी नर्सिंग 7 जुलाई