RAIPUR. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, इस साल एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 18 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 18 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।
जाकारी के अनुसार इस साल एकलव्य विद्यालयों की सीटें भी बढ़ाई गई हैं। पिछली बार कक्षा छठवीं के प्रत्येक सेक्शन में 30-30 सीटें निर्धारित थी। जिन स्कूलों में दो सेक्शन थे, वहां 60 सीटों में प्रवेश दिए गए थे। इस बार 10 सीटें बढ़ाई गई है। इस तरह से 70 बच्चों को प्रवेश मिलेगा। बता दें कि प्रदेश में कुल 73 एकलव्य आवासीय विद्यालय हैं।
बताया गया कि बढ़ी हुई सीटों में संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक और चिकित्सा विभाग के कर्मियों के बच्चे, कोरोना काल में माता-पिता खो चुके बच्चे समेत अन्य को प्रवेश दिए जाएंगे। इन सीटों पर गैर जनजातीय समुदाय के बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
गौरतलब है कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र इसमें प्रवेश लेते हैं। एंट्रेंस एग्जाम को लेकर वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर विस्तृत जानकारी दी गई है।
CUET UG के लिए 5 अप्रैल तक आवेदन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 5 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। इसकी तारीख दूसरी बढ़ाई गई है। पहले, फार्म भरने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च थी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
सीयूईटी 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। इसके आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के अन्य केंद्रीय, राजकीय समेत अन्य विवि में प्रवेश होंगे।