RAIPUR. कांकेर में आज पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं। इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में नक्सली भी यह कहते रहे कि हमारी सरकार राज्य में है।
भाजपा की सरकार में सरगुजा से नक्सलियों का सफाया किया गया था, कांग्रेस की सरकार में फिर से वापस आ गए।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज दुर्ग में प्रेस वार्ता लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के संबंध में मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कांकेर जिले में आज हुए नक्सल मुठभेड़ को लेकर कर भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा की बस्तर में नक्सल उन्मूलन हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। जब तक बस्तर में शांति की बहाली नहीं होगी। तब तक बस्तर का जो सुदूर क्षेत्र है, वह विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर के दूरस्थ अंचलों में जो रहने वाले लोग हैं। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि बस्तर के लोगों के जीवन में परिवर्तन आए, वहां विकास पहुंचे। कांकेर जिले में भी हुई मुठभेड़ भी उसी का हिस्सा है निश्चित रूप से आने वाले समय में बस्तर विकास के मुख्य धारा से जुड़ेगा।
साव ने कहा कि पूर्व में हमारी सरकार ने सरगुजा से पूरी तरीके से नक्सलवाद समाप्त किया था। कांग्रेस के 5 साल के शासनकाल में इस दिशा में कोई भी काम नहीं हुआ। यह लोग ढिंढोरा पीटते रहे, बल्कि नक्सली भी यह कहते रहे कि हमारी सरकार राज्य में है।
अब थोड़े से जो नक्सली बचे हैं। उसे आने वाले कुछ महीनो में पूरी तरीके से नक्सलियों की सफाई करेंगे नक्सलवाद पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है, कि वे झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी रोज झूठ बोलती है यह करते कुछ है और बोलते कुछ है ।
इनकी बातों पर जनता को भरोसा नहीं है । 5 सालों तक नक्सली कहते रहे कि राज्य में हमारी सरकार है। बल्कि कांग्रेस की सरकार ने कुछ भी नहीं किया, नक्सलवाद के लिए। हमारी सरकार ने नक्सलियों को दूर तक खदेड़ दिया था।लेकिन कांग्रेस की सरकार में ये फिर से वापस आ गए।हमारी सरकार के वापस आने के बाद उन्हें फिर से खदेड़ा जा रहा है । बस्तर में नक्सली उन्मूलन तेज गति से किया जा रहा है।