RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET UG यूजी-2024 की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए डेटशीट जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कि ओर से यह परीक्षा 15 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएगी।
इस बार परीक्षा के लिए 13.48 लाख से ज्यादा छात्रों ने फॉर्म भरा है। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी। 15 विषयों में 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इसलिए यह सभी पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत 15 से 18 मई के बीच परीक्षाएं होगी। वहीं 48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। यह पेपर 21 से 24 के बीच होंगे। सीयूईटी में इंग्लिश के लिए 10 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
इसी तरह केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिंदी समेत अन्य के लिए 1 से 8 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज में फार्म पिछले साल की तुलना में कम हैं। सीयूईटी यूजी के माध्यम केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर समेत देश के 380 यूनिवर्सिटी और विदेश के 26 यूनिवर्सिटी में एडमिशन होंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार सीयूईटी यूजी के लिए 1499796 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 1116018 परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार सीयूईटी यूजी के कुल आवेदकों में 717111 पुरुष और 630500 महिलाएं हैं।
इंडियन इकोनॉमिक और स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जाम के लिए फार्म 30 तक
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से होने वाली इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में कुल 18 और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस के तहत 30 पोस्ट हैं। यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए देश में रायपुर सहित 19 केंद्र बनाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2 अगस्त 1994 से 1 अगस्त 2003 के बीच जन्म लिए कैंडिडेट ही इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। एग्जाम फीस 200 रुपए है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के आवेदको को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन में कैंडिडेट्स नई तस्वीर अपलोड करनी होगी।