DONGARGARH. डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर क्षेत्र में आज कुछ समय के लिए उस वक्त हलचल मच गई जब निरीक्षण करने पहुंचे जिले के कलेक्टर की ट्रॉली रोपवे में फंस गई और कलेक्टर कुछ समय तक हवा में लटके रहे।
कहां जा रहा है कि रोपवे का निरीक्षण करते वक्त बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण ट्रॉली रुक गई कुछ देर बाद जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया।
दरअसल, 9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर्व मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने आज बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति और स्थानीय लोगो की बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कई अहम निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी कर्मचारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लोगो से सुझाव लिए।
चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने डोंगरगढ़ पहुंचे जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल की ट्राली हवा में लटकी रही। आज दोपहर ऊपर मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक उसी समय बिजली गुल होने के कारण ऊपर जा रही ट्राली बीच में अटक गई, जैसे तैसे मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया। ट्राली ऊपर जाने के बाद बिजली भी आ गई। इस बारे में कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है ये मॉक ड्रिल था।