RAIPUR. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्रदेश में पड़ रहे अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रहित का ध्यान रखते हुए 02 अपैल 2024 से निम्नानुसार जिले के समस्त शालाओं शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन हेतु समय निर्धारित किया गया है।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में सोमवार से शनिवार प्रातः 07ः30 बजे से 11ः00 बजे तक, दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं द्वितीय पाली में सोमवार से शनिवार अपरान्ह 11ः30 बजे से 04ः30 बजे तक तथा एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः07ः30 बजे से 11ः30 तक संचालित होगी।
बता दें कि प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है । ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह निर्देश जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है। इसके बाद से ही अलग-अलग जिलों में स्कूलों के संबंध में नई गाइडलाइन और स्कूल समय में किए गए बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि स्कूलों में आज यानी 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इस शिक्षण सत्र में अभी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी होने को करीब एक महीने का समय बाकी है प्रायः शासकीय स्कूलों में 30 अप्रैल के बाद 45 दोनों का अवकाश घोषित किया जाता है जो की एक मई से 15 जून तक का होता है।
ऐसे में एक महीने पहले से ही तेज गर्मी पढ़ने की वजह से शिक्षा विभाग ने व्यवस्था में आवश्यक बदलाव के निर्देश जारी किए हैं। इसके स्कूलों की पढ़ाई भी यथावत जारी रहे। छात्रों की शिक्षा का नुकसान भी ना हो और उन्हें गर्मी से भी राहत दी जा सके।