RAIPUR. लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस नेताओं के तेवर भी आक्रामक नजर आ रहे हैं। जहां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने आरएसएस को हिंसात्मक बताया तो वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा हिंसा का परिचय और हिंसा की बात कांग्रेस के नेता करते हैं। आखिर यह हिंसा की बात किस मुद्दे को लेकर हो रही है?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के मोदी को लाठी मारने वाला चाहिए वाले बयान से कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है। दोनों पार्टियों एक दूसरे को हिंसात्मक बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संभवतः लाठी मारने वाला बयान छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी नेता के द्वारा दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं। जिस पर कांग्रेस और उनके नेताओं की काफी किरकिरी हुई है।
इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव के बयान ने मामले को तूल दे दिया। उन्होंने महंत का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के बीच ही लाठी का खेल चल रहा है। एक मंत्री सरकार चला रहा है और कार्यकर्ता ही परेशान हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा है कि भाजपा नेताओं की ट्रेनिंग ही हिंसात्मक होती है। आरएसएस में लाठी चलाना सिखाया जाता है।
चंदन यादव के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है संघ कभी हिंसा करने वाली नहीं है, हिंसा का परिचय और हिंसा करने की बात तो केवल कांग्रेसी ही करते हैं। उन्होंने कहा कि चंदन यादव को अपना घर पहले देखना चाहिए। महंत के बयान को लेकर भी अरुण साव जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि जब-जब मोदीजी पर कांग्रेस के नेताओं ने हमले किए हैं। कांग्रेस काे इसका नुकसान उठाना पड़ा है।
निश्चित रूप से लाठी दो तरह से काम करती है। एक अपनी सुरक्षा के लिए या किसी दूसरे पर हमले के लिए। ऐसे में अगर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मोदी के सिर पर लाठी मारने का बयान दे रहे हैं, जिससे हिंसात्मक ही प्रतीत होता है। वहीं आरएसएस द्वारा लाठी चलाई जाने की ट्रेनिंग को भाजपा अपने को सुरक्षित रखने की बात कहते हैं। कुल मिलाकर एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा लाठी के बहाने एक दूसरे को हिंसात्मक बता रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा की जनता किसकी लाठी को पसंद कर अपना वोट देती है?