TEC NEWS. व्हाट्सएप के लगातार अपडेट व फीचर अपग्रेड हो रहे है। अब व्हाट्सएप सबसे उपयोग एप में शामिल हो गए है। जहां पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ मैसेज व वीडियो कॉल के लिए किया जाता था अब तो इसमें ग्रुप चैट से लेक ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा मिलने से बेहतर हुआ है। वहीं अभी भी एप को कंपनी लगातार अपडेट कर रही है। पहले जब कॉल करना होता था तब कॉन्टेक्ट में जाकर नंबर डायल करना होता था लेकिन इस नए फीचर से सीधे व्हाट्सएप पर ही नंबर डायर कर पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इस एप से कॉलिंग के तरीके में बदलाव किया जा सकता है। अब व्हाट्सएप से सीधे नंबर डायर कर सकेंगे। एप में जल्द ही कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड डायलर दिया जाएगा।
मेटा ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में यूजर्स को वीडियो और वाइस कॉलिंग का ऑप्शन पहले से ही दिया है।
इसके लिए यूजर्स को नंबर को कॉल करने के लिए डायल के लिए कॉन्टेक्ट में जाना होता था लेकिन अब इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कॉलिंग सेक्शन में डायलर देने जा रहा है।
बीटा के नए वर्जन में होगा ये फीचर
व्हाट्सएप के नए अपडेट को बीटा के नए वर्जन में यूजर्स यूज कर पाएंगे। लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.9.28 में ये अपडेट मिलेंगे।
इस फीचर के साथ ही यूजर्स के लिए कॉलिंग करना बहुत ही आसान हो जाएगा और सीधे नंबर डायल कर सकते हैं।
वॉइस कॉलिंग भी होगा आसान
इस नए फीचर से सिर्फ वीडियो कॉल ही नहीं बल्कि वॉइस कॉल भी आसान हो जाएगा। नंबर डायल कर अपने पसंदीदा लोगों या दोस्तों या फिर अपने परिवार के लोगों से कॉल में जुड़ सकेंगे।
ये नया फीचर डेवलपमेंट मोड में है और इसके फाइनल बिल्ड का हिस्सा बनने पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।