RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नवल एकेडमी परीक्षा-2 (एनए) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
इसके लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना जरूरी होगा। सवालों के जवाब लिखने के लिए केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा में दो पेपर 900 अंकों के होंगे। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा।
एनडीए और एनए की परीक्षा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग्स में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
CDS एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी
कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम-2 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यूपीएससी की ओर से परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। जानकारी के अनुसार यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटो न हो या ठीक से नहीं दिख रही हो, तो उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ तीन फोटो लेकर जाएं।
परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहला पेपर अंग्रेजी का सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का दोपहर 12 से 2 बजे और तीसरा एलिमेंट्री मैथ्स का पेपर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा।
नेहरू मेडिकल कॉलेज में इस बार पीजी की 146 सीटें, 4 सीटें घटीं
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (नीट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके माध्यम देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख संस्थानों में से एक, नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में इस बार पीजी की 4 सीटें कम हो गई है। इस तरह से यहां कुल 146 सीटों में एडमिशन होंगे। सीटें कम होने की मुख्य वजह फैकल्टी की कमी होना बताया जा रहा है।