RAJNANGAON. भाजपा के नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संतोष पाण्डेय को दूसरी बार सांसद बनाने के लिए जनता से वोट मांगा। अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी मैंने टीवी में सुना, कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को समाप्त कर देगी। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं, छत्तीसगढ़ की पूरी जनता को बताना चाहता हूं कि बीजेपी कभी भी आरक्षण खत्म नहीं करेगी।
अमित शाह ने कहा कि आज अंबेडकर जयंती है देश के लोग बाबा साहेब के काम को याद कर रहे हैं ऐसे में भी कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी मैंने टीवी में सुना, कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को समाप्त कर देगी। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं, छत्तीसगढ़ की पूरी जनता को बताना चाहता हूं कि बीजेपी कभी भी आरक्षण खत्म नहीं करेगी और यदि कांग्रेस खत्म करना भी चाहेगी तो भी आरक्षण को खत्म हम नहीं करने देंगे। भाजपा जब तक सत्ता में है तब तक आरक्षण को कुछ भी नहीं होगा। यह मैं छत्तीसगढ़ जनता के सामने वादा करता हूं।
इस दौरान उन्होंने पूर्व की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल ने भगवान महादेव के नाम पर सट्टा घोटाला किया, गौठान घोटाला किया, गोबर घोटाला किया, शराब घोटाला किया उसके बाद भी ये राजनांदगांव आकर वोट मांग रहे हैं ऐसे में क्या आप इन्हे फिर से मौका देंगे।
अमित शाह ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को भी खत्म करेंगे। आने वाले 3 साल में हम छत्तीसगढ़ को नक्सली से मुक्त कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आज घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र है, जिसे हम अपनी संकल्प के साथ पूरा करेंगे। हम देश में यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन को भी जमीन पर लाने का काम करेंगे।
शाह ने कहा कि राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि जब आपका शासन था तो आपने कुछ नहीं किया लेकिन मोदी सरकार ने हर किसान को हर साल ₹6000 दे रही है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 75 साल देश में राज्य किया लेकिन कभी किसी आदिवासी को उच्च पदों पर नहीं जाने दिया। हमारे मोदी जी ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। मोदी की सरकार ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के साथ सुरक्षा समृद्धि और समावेश का कार्य किया है। नरेंद्र मोदी ने आदिवासी मंत्रालय बनाया और उनके हक में काम किया।
शाह ने कहा कि जब केंद्र में सोनिया और मनमोहन की सरकार थी, तब छत्तीसगढ़ को क्या दिया ? छत्तीसगढ़ में आपने सिर्फ उस दौरान 77000 करोड़ रुपए दिया था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है।
अमित शाह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बोले कि आज सोमवार है तो जरूर समझ लेना कि आज रविवार हैं क्योंकि उन्होंने तो झूठ बोलने की कसम खाई है। उन्होंने हाथ में गंगा जल लेकर के शराब बंदी की कसम खाई, लेकिन शराब बंदी नहीं की। भूपेश सरकार में गोबर घोटाला हुआ, गोठान घोटाला हुआ, शराब घोटाला और भगवान के नाम को भी नहीं छोड़ा महादेव सट्टा एप घोटाला में 508 करोड़ रुपए ले लिए। अब इतने घोटाले करने के बावजूद भी के भूपेश बघेल राजनांदगांव आए हैं। ऐसे में आप इन्हे कैसे चुनेंगे?
अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे पूछने आया हूं कि कश्मीर हमारा है कि नहीं, कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राजनांदगांव के लोगों का कश्मीर से क्या लेना देना, तो आपको बता देना चाहता हूं की राजनांदगांव के युवा कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं। धारा 370 को मोदी सरकार ने समाप्त करके हर समस्या को समाधान कर दिया। कांग्रेस को राम मंदिर को बनना चाहिए था कि नहीं, लेकिन कांग्रेस राममंदिर को लटकाने भटकाने का काम किया, नरेंद्र मोदी की सरकार आयी तो दूसरे कार्यकाल में राम मंदिर बनाकर रामलला का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। अब आने वाले 17 तारीख को 500 साल बाद पहली बार भगवान राम अपने मंदिर में जन्मदिन बनाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को जिताया है। उससे भी अधिक मार्जिन से इस बार आप छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रत्याशियों को जिताइए और केंद्र में मोदी की सरकार एक बार फिर बनाइए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ का व्यापार करती है और लोगों को आरक्षण खत्म करने के नाम पर डराती है। हमेशा ने कहा कि इस बार राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे को भारी बहुमत से जिताकर लोकसभा भेजिए।