RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं की लगातार हो रही हत्या और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर संभाग के 43 भाजपा नेताओं को Y प्लस, Y और X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी 30 से ज्यादा नेताओं को सुरक्षा दी गई थी। पुलिस विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया है।
बता दें कि बीजापुर BJP जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बस्तर के जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि नक्सली बीजेपी नेताओं को टार्गेट कर रहे हैं। पिछले दो सप्ताह में नक्सली दो भाजपा नेताओं की हत्या कर चुके हैं। यही वजह है कि नेताओं ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ही सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों की हत्या से दहशत भी है।
केंद्रीय गृहमंत्री के निर्देश के बाद बस्तर के 43 भाजपा नेताओं को सुरक्षा दी गई है। नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान और कमांडो तैनात होंगे। अति नक्सल प्रभावित सुकमा-बीजापुर जिले के साथ दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर और नारायणपुर जिले के नेताओं को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है।
सुकमा के BJP जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे को सबसे हाई Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश में सुकमा जिले के 6, बीजापुर जिले के 10, दंतेवाड़ा के 17, जगदलपुर के 4, कोंडागांव के 1, कांकेर से 4 और नारायणपुर जिले के एक बीजेपी नेता को सुरक्षा देने की बात कही गई है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार से लौटते वक्त दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।