TEC NEWS. व्हाट्सएप ने हाल ही में एप को अपग्रेड करने के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसमें खासतौर पर आईओएस के लिए नया फीचर और बग फिक्स सीरीज शामिल है। लेटेस्ट अपडेट में जिस खास फीचर के बारे में बात हो रही है वह ये है कि यूजर्स चैट में आने वाली वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड और रिवाइंड की सुविधा मिलेगी।
इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल से हो रही है और अब इसे आइओएस और एंड्रायड दोनों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले व्हाट्सएप अपडेट में यूट्यूब जैसे ऐप्स की तरह ही वीडियो के किनारे पर डबल टैप करके तेजी से फॉरवर्ड और रिवाइंड करने की अनुमति देगा।
व्हाट्सएप के मुताबिक ये फीचर आने वाले हफ्तों में दुनिया भर में उपलब्ध करा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपके पास अभी तक यह नहीं आया है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
दूसरे अपडेट के अलावा व्हाट्सएप ने चैट में वीडियो मैसेज को तुरंत रिकार्ड करने और भेजने की सुविधा भी जारी की है। हालांकि ये फीचर कुछ समय पहले से ही उपलब्ध है और जब यूजर्स बताचीत शुरू करने के लिए टेक्स्ट फील्ड के बगल में कैमरा बटन को लंबे समय तक दबाकर वीडियो मैसेज रिकार्ड कर सकते है।
तीन मैसेज को कर सकेंगे पिन
इसके अलावा हाल ही में व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक और जरूरी फीचर लांच कर दिया है। नए फीचर के तहत यूजर्स किसी चैट में तीन मैसेज को आराम से पिन कर सकते है।
पहले किसी चैट के अंदर मैसेज को पिन करने के लिए लिमिट सिर्फ एक थी। इस अपडेट से यूजर्स को मैसेज को आर्गेनाइज करने में आसानी होगी।
मैसेज को पिन करने की कैपेसिटी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में वन ऑन वन और ग्रुप चैट दोनों के लिए पेश की गई थी। इस फीचर का इस्तेमाल सभी तरह के मैसेज जैसे टेक्स्ट, इमेज और पोल्स के लिए किया जा सकता है।