RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की पहली सूची में पूर्व सीएम के साथ साथ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की पहली सूची के आने के बाद एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है ।
इस साल देश में होने वाले आमचुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है । हालांकि कांग्रेस ने अभी सिर्फ 6 लोकसभा सीटों के नामों की घोषणा की है। जबकी भाजपा ने सीधे 11 सीटों के नामों की घोषणा की थी । भाजपा की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। और उसके बाद कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए भाजपा के नेता बयान दे रहे थे। उनका कहना था कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता डरे हुए है और इसलिए कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता।
वहीं अब कांग्रेस ने भाजपा के इन दावों की पोल खोलते हुए पहली सूची में 6 नामों में एक पूर्व सीएम, दो पूर्व मंत्री, एक सांसद और एक पूर्व विधायक के नाम शामिल किए हैं। इन नामों और भाजपा के आरोपों पर बोलते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा की भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं। इसलिए वो सिर्फ प्रोपागेंडा कर रहे हैं।
उधर कांग्रेस की पहली सूची को लेकर भाजपा के नेताओं ने भी बयान देना शुरू कर दिया है । उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि जिन्हे भी कांग्रेस ने मौका दिया है। वो सब हारे हुए चेहरे हैं। भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की पूरी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी ।
कांग्रेस के बची हुई 5 सीटों की घोषणा एक दो दिनों में हो जाएगी। उधर चुनाव की रणनीति की बात करें तो भाजपा एक बार फिर मोदी की गारंटी के सहारे चुनावी मैदान में है। तो वहीं कांग्रेस मोदी सरकार पर 10 साल की वादाखिलाफी के साथ साथ महंगाई और बेरोजागारी को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। ऐसे में देखना है कि जनता चुनाव में किन प्रत्याशी और किन मुद्दों पर ज्यादा फोकस करती है।