BILASPUR. यात्रियों को आरामदायक सफर का मजा देने के लिए रेलवे जोन पूरी तैयारी में है। इसके लिए नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। दक्षिणू पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली 20 ट्रेनों में धीरे-धीरे पुराने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कोच को हटाकर नई तकनीक वाले लिंक हाफमैन बुश कोच लगाए जा रहे है। जिससे यात्रियों के लिए सफर आराम दायक हो जाएगा।
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नई तकनीक का प्रयोग करने की बात काफी समय से रेल प्रशासन कर रहा था। वहीं अब इस पर अमल करने की तैयारी चल रही हैं। वर्तमान समय में जोन से चलने वाली 20 ट्रेनों में नई तकनीक वाले एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
जर्मनी के कंपनी पर पड़ा है नाम
एलएचबी यानी की लिंक हाफमैन बुश कोच का सर्वप्रथम निर्माण करने वाली कंपनी जर्मनी की है कंपनी लिंक हाफमैन बुश के नाम पर पड़ा है। एलएचबी कोच भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम वर्ष 1999 में शामिल किए गए। वर्तमान में इसका निर्माण कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है।
एलएचबी कोच की खासियत
रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित माना जाता है। आज के समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है। अधिकतम गति के लिए उपयुक्त है।
सामान्य कोच से अधिक जगह
इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। एक सामान्य आईसीएफ स्लीपर कोच में 72 बर्थ होती है जबकि एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है। इसी प्रकार एसी-3 आईसीएफ कोच में 64 बर्थ होती है जबकि एलएचबी में 72 बर्थ होती है। आईसीएफ एसी-2 में 46 बर्थ होती है जबकि एलएचबी में 62 बर्थ होती है।
जिससे इसके स्लीपर एवं एसी कोचों में अधिक बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराकर रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिलती है। एलएचबी की कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वहीं दाय एवं बाए मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। जिससे सफर आराम दायक हो जाता है।
इन ट्रेनों में होगा एलएचबी कोच
बिलासपुर भगत की कोठी-एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस, दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल-अमरकंटक एक्सप्रेस, रायगढ़ गोंदिया, जनशताब्दी-एक्सप्रेस, दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस।