AMERICA NEWS. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में गाजा में नागरिकों के मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल को नुकसान पहुंचा रहे है। नेतन्याहू का कदम इजराइल की मदद करने से अधिक इजराइल को नुकसान पहुंचा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को देश की रक्षा करने का अधिकार है। इसके साथ ही उन्हें हमास के खात्मे का भी अधिकार है, लेकिन उन्हें गाजा में मारे जा रहे निर्दोष फिलिस्तीनी लोगों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इन सबके बीच एक रेड लाइन होनी चाहिए। यूं ही 30 हजार लोगों की जान नहीं ली जा सकती।
आकड़ा इजराइल के खिलाफ है
अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा में मरने वालों की संख्या को लेकर कहा कि यह आंकड़ा इजराइल के खिलाफ जाता दिख रहा है। बाइडेन ने कहा कि वो बड़ी गलती कर रहे हैं।
ये ठीक नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले भी नेतन्याहू के खिलाफ दबे स्वरों में बयान देते रहे हें मगर ये पहली बार है जब उन्होंने इतना खुलकर फटकार लगाई है।
लोगों की सुरक्षा अहम
इंटरव्यू के दौरान बाइडेन ने ये भी कहा कि लोगों की सुरक्षा अहम है, लेकिन हम कभी भी इजराइल का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे लिए इजराइल की रक्षा अब भी जरूरी है। हमास संगठन ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर राकेट दागे थे।
इसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजराइल ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पर हमला कर दिया था। तब से दोनों के बीच जंग जारी है।
लगातार दे रहे है चेतावनी
पिछले कई महीनों से इजराइली नेतृत्व को राष्ट्रपति बाइडेन चेतावनी दे रहे है कि जिस तरह से गाजा में इजराइल अंधाधुंध लोगों की जान ले रहा है, वह सही नहीं है और इससे वह अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है।