RAIPUR. रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ रही है। इससे शहरों का तापमान भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसरा पिछले 24 घंटे में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तेज धूप अब जलने लगी है और हवाएं भी गर्म आने लगी हैं। इसके चलते उमस में भी बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में शुक्रवार से मौसम शुष्क रहेगा।
अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी और तपाने वाले हैं अप्रैल और मई मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो महीने यानी अप्रैल और मई के महीने और ज्यादा तपाने वाले हैं।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है। इससे रायपुर समेत कई शहरों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी।
हालांकि प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल के महीने में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
अप्रैल-मई में तपिश ज्यादा बढ़ेगी
मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि इस अप्रैल और मई महीने का औसत तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा। हालांकि बीच-बीच में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन इन दो महीनों में तपिश और ज्यादा बढ़ेगी।
हालांकि राहत वाली बात यह कही जा सकती है कि इस वर्ष बारिश भी अच्छी होने की उम्मीद है।