KORBA. कोरबा जिले के पसान प्राथमिक शाला स्कूल दर्री में आज दोपहर खाना खा रहे करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो गए। स्कूल भवन के कमरे की छत का छज्जा गिरने से कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला अस्पताल और कोरबा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में भर्ती कराया गया ।
दरअसल, आज दोपहर में कोरबा जिले के पसान में अचानक मौसम बदला और एकाएक तेज आंधी तूफान चलने लगा। उसी दौरान प्राथमिक शाला स्कूल दर्री के बच्चे अपने स्कूल में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक आए तेज आंधी तूफान के कारण स्कूल में लगी टीन शेड और उस पर रखे ईंट व मलबा बच्चों और वहां मौजूद रसोइयां के ऊपर गिरने लगे।
एकाएक हुए हादसे से वहां अन्य कमरे में मौजूद शिक्षकों ने भागकर बच्चों को किसी तरह बचाया और बच्चों को पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और भर्ती कराया।
जहां 5 बच्चों को गंभीर चोट लगने के कारण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान बच्चों के परिजन बच्चों के सिटी स्कैन और एक्सरे के लिए भटकते दिखाई दिए।
इस दौरान जिला अस्पताल में कोरबा जिले के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। बहरहाल गनीमत यह रही कि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने से बच गई है लेकिन स्कूल भवनों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं।