RAIPUR. छत्तीसगढ़ में तबादले-पोस्टिंग का दौर जारी है। इस क्रम में प्रदेश में BJP सरकार ने IPS के बाद पहली बार राज्य पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेश में 76 एडिशनल एसपी को इधर-उधर किया गया है। इसमें चौकाने वाला रायपुर क्राइम ब्रांच और शहर एएसपी रहे अभिषेक माहेश्वरी का है, जिन्हें जगरगुंडा कैंप में पोस्टिंग दे दी गई है। अभिषेक महेश्वरी का ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में भी नाम आ चुका है।
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद समेत लगभग सभी जिलों में अधिकारियों को बदल दिया गया है। वहीं, सुरक्षा में भारी चूक के बाद सीएम की सुरक्षा में बदलाव किया गया है।
पिछले सरकार में प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग गए अधिकारियों को भी हटा दिया गया है। हालांकि उनकी जगह नई पोस्टिंग नहीं की गई। पहली बार नक्सल प्रभावित इलाकों में खोले गए कैंप में एएसपी की पोस्टिंग की गई। चार एएसपी को कैंप की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि नक्सलियों के लिए प्रभावी और सख्त कार्रवाई किया जाए।
जारी आदेश के अनुसार संजय ध्रुव को तारलागुड़ा कैंप, संजय महादेवा को धौड़ाई कैंप, पंकज शुक्ला चिंतागुफा कैंप, अंशुमान सिंह सिसोदिया को एएसपी अरनपुर कैंप बनाया गया है। आकाश राव गिरपुंजे को एएसपी कोंटा, अभिषेक वर्मा को एएसपी कोंटा, गोपी मेश्राम 12वीं बटालियन, देवचरण पटेल ऑपरेशन मोहला-मानपुर, पितांबर पटेल एएसपी मोहला-मानपुर बनाया गया है।
सुकमा में पदस्थ एएसपी संदीप मित्तल को एएसपी क्राइम रायपुर, यूबीएस चौहान एएसपी कोरबा, आकाश मरकाम एएसपी रायगढ़, दौलत राम पोर्ते को एएसपी वेस्ट रायपुर, सुखनंदन राठौर एएसपी शहर दुर्ग, उमेश कश्यप एएसपी बिलासपुर, प्रतिभा तिवारी एएसपी महासमुंद और अनुराग झा एएसपी ट्रैफिक बनाए गए हैं।
एएसपी गौरव मंडल, शोभराज अग्रवाल, हरीश राठौर और आदित्य पांडे मुख्यमंत्री सुरक्षा में भेजे गए हैं। एएसपी कीर्तन राठौर को वापस रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है।