TEC NEWS. व्हाट्सएप एक पाॅपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स करते है। सिर्फ निजी ही नहीं बल्कि आफिशियल कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम यहां आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है। जिससे फोन को बिना हाथ लगाए भी किसी कान्टेक्ट को व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते है।
ये तरीका आपके तब बेहद काम आ सकता है, जब अपने दोनों हाथों से कोई काम कर रहे हों या फोन कुछ दूरी पर हो। फोन को बिना हाथ लगाए व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट की मदद लेनी होगी।
ये तरीका फोन की स्क्रीन के लाक होने पर भी काम करता है। हालांकि इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में इस फीचर को आन करना होगा। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि आपने अपनी आवाज में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट किया हो।
वायस कमांड से ऐसे भेजें व्हाट्सएप मैसेज
इसके लिए सबसे पहले आपको हे गूगल बोलकर वायस असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद सेंड मैसेज कहना होगा। इसके बाद असिस्टेंट आपसे कांटेक्ट का नाम लेने को कहेगा।
ध्यान रहे कि आपको वहीं बोलना होगा। जिस नाम से आपने कांटेक्ट को सेव किया हो। इसके बाद आपसे एप सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा, जहां आपको व्हाट्सएप कहना होगा।
फिर आपको अपना मैसेज बोलकर बताना होगा। इसके बाद असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि क्या ये मैसेज सही है। फिर आपको ओके सेंड कहना होगा और मैसेज चला जाएगा।
मैसेज करना होगा आसान
गूगल असिस्टेंट मैसेज करना होगा आसान होता है। इसमें गलतियां होने के बाद भी उसे सुधारा जा सकते है। इससे मैसेज करना काफी सहोलियत होता है।इससे किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होती है।