RAIPUR. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर मिली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार भर्तियां की जा रही है। इसी क्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर में स्टेनोग्राफर, क्लर्क, सहायक ग्रेड-3 जैसे पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट raipur.dcourts.gov.in पर फॉर्म उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवारों को कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में आवेदन जमा करना होगा। कुल 24 पदों पर भर्ती होगी। पूरी जानकारी जारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इनमें स्टेनोग्राफर हिंदी (नियमित) के 1, स्टेनोटाइपिस्ट के 1, स्टेनोग्राफर हिंदी (संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 1, क्लर्क (संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 1, सहायक ग्रेड तीन के 6 और अन्य के 14 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन होगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में अनुवादक और वाहन चालक के पदों पर होने वाली कौशल परीक्षा और दक्षता परीक्षा स्थगित हो गई है। पिछले दिनों इन पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई।
इसके बाद 18 और 19 मार्च को इन पदों के लिए दक्षता परीक्षण और कौशल परीक्षण होना था। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा कुछ दिनों बाद आयोजित की जाएगी। हालांकि इससे पहले इसकी जानकारी दी जाएगी।
नीट यूजी के लिए 16 मार्च तक कर सकतेह हैं आवेदन
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार, 16 मार्च तक किए जा सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च थी। बाद में फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई। नीट यूजी 5 मई को आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य कोर्स में एडमिशन होंगे। परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होगी। पिछली बार राज्य के करीब 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स नीट-यूजी में शामिल हुए थे। इनमें से 19 हजार से ज्यादा क्वालिफाई हुए थे।
गौरतलब है कि राज्य के 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस 1910 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इनमें 10 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। इसी तरह एक सरकारी समेत छह निजी डेंटल कॉलेज हैं। नीट के आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। “