RAIPUR. छत्तीसगढ़ के विभागों में सरकारी भर्तियां हो रही हैं। इस क्रम में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालयों में 20 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 10 और अन्वेषक 10 पद शामिल हैं। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक इसके लिए विभागीय अनुमति मिल गई है। जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
इसके लिए 31 मार्च तक फार्म भरे जाएंगे। छात्रावास अधीक्षक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है। इसलिए माना जा रहा है कि 300 पदों के लिए दो लाख से अधिक आवेदन आ सकते हैं।
ऑनलाइन फार्म को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं।
आरपीएफ में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के लिए भर्ती होगी
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में साढ़े चार हजार से ज्यादा पदों की वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। 24 मई तक फार्म भरे जा सकेंगे। कुल 4660 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सब इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4202 पद शामिल हैं।
सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है। जबकि कांस्टेबल के लिए 10 पास है। अभ्यर्थी जिसकी आयु सीमा 28 वर्ष तक हो वे इस पद के लिए आवेदन के पात्र हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन भरे जाएंगे।