RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक और भर्ती रद्द कर दी गई है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत प्रदेश एवं जिला स्तर पर विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से निरस्त हो गई है।
इस संबंध में NHM की ओर से सूचना जारी की गई है। बता दें कि NHM में राज्य स्तर के 26 और जिला स्तर के 51 संविदा पदों के लिए पिछले साल सितंबर में वैकेंसी निकली थी।
इसके लिए दिसंबर में पात्र-अपात्र सूची जारी की गई थी। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और कौशल परीक्षण के मार्च में होना था। लेकिन विभाग की ओर से अब इस पूरी प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।
वहीं, NHM के तहत ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रोग्राम एसोसिएट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट आदि के कुल 8 पद शामिल हैं।
लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और फिर साक्षात्कार तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च तक है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 12 से 14 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा व्यापमं की ओर से आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाएं 100-100 अंको की होगी।