RAIPUR. छत्तीसगढ़ में समुद्र से आ रही नमी ने एक बार फिर मौसम बदल दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को रात तक बारिश होती रही। वहीं आज सुबह भी रायपुर के आसपास तेज बारिश हुई। पेंड्रा, कोरिया समेत कई हिस्सों में तो ऐसे ओले गिरे कि शिमला-कश्मीर जैसा नजारा दिख रहा था।
बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आज यानी 19 मार्च को ऑरेंज अलर्ट रहेगा, इस दौरान बारिश, तेज अंधड़ और ओले गिरने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, 20 मार्च को भी नमी की वजह से कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों तक दिन का तापमान कम रहेगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दानीकुंडी, मरवाही, धरहर, ऐंठी व पेण्ड्रा में ओलावृष्टि हुई। यहां इतने ओले गिरे की सड़कों और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। यहां दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़ में जमकर बारिश हुई। मनेंद्रगढ़ में करीब डेढ़ घंटे तक पानी बरसा है। सोनहत के एकलव्य आवासीय स्कूल और शासकीय स्कूल के सामने आम का वर्षों पुराना पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया। दो दिन से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में बादल छाए हुए थे, जो बारिश बनकर बरसे।
एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम बदलने से फिलहाल प्रदेश में वातावरण मार्च के महीने के हिसाब से गर्मी कम हो गई है। उत्तरी इलाके में अच्छी ठंड पड़ रही है। रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ गई है। आने वाले एक-दो दिनों तक प्रदेश में बारिश के हालात बने रहेंगे।