RAIPUR. PCC चीफ दीपक बैज का कहना है कि इलेक्टोरल बांड पर केंद्र सरकार जानकारी छिपाना चाहती थी । सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड पर पोल खोल दिया है ।
इलेक्टोरल बांड देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस मांग करती है कि भाजपा की मान्यता रद्द की जाए। PCC चीफ दीपक बैज ने आज इसी मुद्दे पर राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस ली ।
मीडिया से चर्चा करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा ने चंदा वसूला है । दबाव बनाकर भाजपा चंदा वसूल करती है । इसलिए भाजपा की मान्यता रद्द की जानी चाहिए । दीपक बैज ने कहा कि मोदी से पीएम केयर फंड का भी हिसाब मांगना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट से भी मांग करता हूं कि पीएम केयर फंड का भी हिसाब भाजपा से मांगा जाए।
दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं भारतीय जनता पार्टी को महादेव ऐप से भी चुनावी चंदा तो नहीं आ रहा है शायद इसीलिए वे इस पर कार्यवाई नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर कहा कि हम सभी चाहते हैं जल्द सूची सामने आए । संभव है आज शाम तक 5 सीटों के नाम घोषित हो जाएं । बस्तर या कांकेर से लड़ने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा मुझे स्वीकार है ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लेटर बम पर दीपक बैज ने कहा कि मुझे अब तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। फिलहाल अरुण सिसोदिया पार्टी के किसी पद में नहीं हैं । कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का हक है । सही पार्टी फोरम में अपनी बात कहें तो अच्छा होगा ।
राजनांदगांव में सार्वजनिक मंच पर भूपेश बघेल की उपस्थिति में एक कार्यकर्ता के भड़ास निकले जाने पर दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में जिला कांग्रेस अपने स्तर पर निर्णय लेगी । अब तक यह मामला हमारे सामने नहीं आया है । हमारे सामने आएगा तब उचित निर्णय लेंगे ।