RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर पानी का संकट आने वाला है। शहर के डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में आज शाम पानी नहीं आएगा। अगले दिन यानी 7 मार्च को भी सुबह की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दरअसल, नगर निगम ने पाइपलाइन मरम्मत की वजह से यह शटडाउन लिया है। कल यानी 7 तारीख को शाम से पानी की सप्लाई नियमित हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार खारुन नदी से इंटकवेल तक पानी पहुंचाने वाले 1400 व्यास की पाइप लाइन लीकेज हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए नगर निगम ने शटडाउन लिया है।
इस मरम्मत काम के कारण 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी का शुद्धिकरण नहीं हो पाएगा। इस वजह से इस फिल्टर प्लांट से जुड़ी हुई शहर की 30 टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा।
बताया गया कि सभी 30 पानी टंकियां शहर के आउटर के वार्डों में बनी हुई हैं। इसलिए शटडाउन का असर आउटर के वार्डों में पड़ेगा। शहर के भीतरी इलाके में 80 और 47.5 एमएलडी के िफल्टर प्लांट्स से होते हैं। इस प्लांट से पानी की सप्लाई चालू रहेगी।
निगम के अनुसार गंज टंकी से जुड़े रामसागर पारा, मांगड़ा पारा, मौदहापारा, जवाहर नगर, समता कालोनी, केलकरपारा, मोतीबाग टंकी से जुड़े इलाके गोलबाजार, सदरबाजार, सत्तीबाजार, राजेंद्र नगर, तिलक नगर टंकी से जुड़े इलाके गुढ़ियारी और आसपास के इलाके में पानी की सप्लाई बाधित नहीं होगी।
इन टंकियों से जुड़े इलाकों में नहीं आएगा पानी
भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया
तथा देवेंद्र नगर टंकियों से जिन इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, उनमें 6 मार्च को सुबह पानी सप्लाई होने के बाद शाम को सप्लाई नहीं होगी। 7 मार्च को सुबह भी सप्लाई प्रभावित रहेगी।