RAIPUR. कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत के भाजपा के अहंकार के बयान पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी अहंकार में डूबी हुई है । वो तो देश के खिलाफ बोल रहे हैं वो तो सनातन के खिलाफ बोल रहे हैं । 400 पार का दावा मोदी और भाजपा का अहंकार नहीं कर रही है बल्कि अपने काम के आधार पर दावा है ।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 5 सालों में अपना वादा पूरा नहीं कर पाई और हम तीन महीने में कई वादे पूरे कर चुके हैं। इस आधार पर हम दावा कर रहे हैं । कोरबा सांसद ने कहा था कि भाजपा अहंकार में डूबी है इसलिए इस बार 400 पार का नारा दिया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है बावजूद इसके कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है । गुरुवार को बैकुंठपुर के जिला कांग्रेस भवन में कोरिया और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर दोनों जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई जिसमें कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल हुईं।
बैठक में पूर्व विधायक गुलाब कमरो, अम्बिका सिंहदेव, जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एमसीबी के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओ को अभी से बूथ स्तर पर लोकसभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा गया ।