BIJAPUR. बस्तर जिले के आवापल्ली में संचालित चिंताकोंटा आवासीय कन्या पोटा केबिन में देर रात भीषण आग लग गई थी। जहां पर सो रही 350 से ज़्यादा बच्चियों का रेस्क्यू आपरेशन किया गया। पोटा केबिन में बनी बंबू स्ट्रक्चर जलकर खाक हो गया। वहीं एक लिप्सा नाम की एक छात्रा की मौत हो गई।
बता दें कि इस घटना में पोटा केबिन के स्टाफ समेत स्थानीय ग्रामीण देर रात आग पर क़ाबू पाने में लगे रहे। फायर टेंडर देर रात रवाना किया गया था।
कलेक्टर और अधिकारी पोटेकेबिन के लिये रवाना हुए थे। आवापल्ली थानाक्षेत्र के चिंताकोंटा पोटा केबिन की घटना की जाँच के लिए एफ एस सी एल की टीम आकर पूरी घटना की जाँच करेगी।
बस्तर जिले के चिन्तकोंटा के बालिका आवासीय पोटाकेबिन में बीती रात आग लगने से चार वर्ष की बालिका लिपाक्षी आग की चपेट आ गई और उसकी मौत हो गई।
वहीं पोटाकेबिन जलकर खाक हो गया। पोटा केबिन में आग लगने के कारण अज्ञात हैं। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे।