DURG. इन दिनों प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लेकर काफी गहमा गहमी जारी है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद अब लोक बैंक खाते से आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक करने को लेकर काफी परेशान हैं। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने बैंकों को रविवार के दिन भी खोलने के निर्देश दिए थे, ऐसे में रविवार के दिन भी बैंको के बाहर महिलाओं की लंबी लंबी कतारें नजर आयी हैं।
महतारी वंदन योजना को लेकर बैंकों में आधार कार्ड लिंक करने और डीबीटी एक्टिव करने के लिए रविवार को भी शहर के बैंक खुले रहे। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ई केवाईसी का काम भी चलता रहा। लेकिन इन सभी जगह महिलाओं की लंबी कतार लगी रही।
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक में महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां ग्राहक सेवा केंद्र में ई केवाईसी करने के बाद बैंक में फॉर्म लिया जा रहा था। जिसके कारण महिलाओं में काफी आक्रोश देखने मिला।
महिलाएं सुबह 10 बजे से लाइन में लगी थी लेकिन उनकी बारी आने में 2 से 3 घंटे लग रहे थे। वहीं कई महिलाओं के केवाईसी होने के बाद भी उन्हें दोबारा केवाईसी के लिए बुलाया जा रहा है। हालांकि आधार सीडिंग के लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है। इसलिए कई महिलाएं सोमवार को भी केवाईसी के लिए पहुंचेगी। महिलाओं का कहना है कि ई केवाईसी के लिए केंद्र और बढ़ाने चाहिए ताकि लंबी कतार में घंटों इंतजार ना करना पड़े।