TEC NEWS. स्मार्ट फोन एक ऐसा डिवाइस है जो आजकल लोगों के हाथों में लगभग हर वक्त होता है। इस वक्त डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें कई काम के फीचर होते है। आज के समय में बैंकिंग से लेकर आफिस के काम तक इसी में किए जा रहे है। कई छोटे-बड़े काम फोन की मदद से आसानी से हो जाते है। हर वक्त साथ रहने वाले फोन में कई इमरजेंसी में काम आने वाले फीचर भी मिलते है। ऐसा ही एक फीचर है मेडिकर इंफार्मेशन एड करने का।
ये फीचर इमरजेंसी में आपकी जिंदगी बचा सकता है। एंड्रायड फोन्स में मेडिकल इंफो एंटर करने का आप्शन मिलता है। चूंकि इस इंफार्मेशन को फोन की लाक स्क्रीन पर भी एक्सेस किया जा सकता है। इसलिए आपको मुसीबत के समय मदद मिल सकती है। आइए बताते है आप ये जानकारियां कहां और केसे एंटर कर सकते है।
फोन में ऐसे डालें मेडिकल इंफो
इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग पर जाना है। फिर यहां सेफ्टी एण्ड इमरजेंसी पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको मेडिकल इंफो पर टपर करना होगा।
यहां आप मेडिकल कंडीशन, एलर्जी मौजूदा चल रहे इलाज, ब्लड ग्रुप और घर का एड्रेस जैसी जानकारियां लिख सकते है। फिर आपको इसे सेव करना होगा। बैक करने पर आपको यहां इमरजेंसी कांटेक्ट का आप्शन दिखाई देगा। यहां टैप कर आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के नंबर भी ऐड कर दें।
इससे इमरजेंसी में मिलेगी मदद
अगर ऐसी कभी स्थिति आ गई जहां आप कुछ कह या कर पाने की स्थिति में नहीं हैं या आपको कोई खास स्वास्थ्य वजहों से ऐसा होता है, तो ऐसे में आपका फोन काम आएगा क्योंकि फोन लाक होने के बाद भी जब कोई आपके फोन को अनलाक करने की कोशिश करेगा तब लाक स्क्रीन में ही नीचे की तरफ इमरजेंसी काल का आप्शन दिखाई देगा।
जैसे ही आपकी मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति इस पर टैप करेगा वैसे ही फोन में सेव किए गए इमरजेंसी कांटेक्ट्स दिखाई देने लगेंगे। साथ ही नीचे की तरफ मेडिकल इंफो लिखा दिखाई देगा।
इस पर टैप करते ही आपके द्वारा सेव की गई सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी। ऐसे में आपको तुरंत मेडिकल सुविधाएं भी दी जा सकती हैं और आपको परिवारजनों को काल करके इसकी जानकारी भी दी जा सकती है।