RAIPUR. राजधानी रायपुर में होली त्यौहार के दिन भाठागांव में हुई युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वेबसीरीज से हत्या का तरीका सीखकर वारदात को अंजाम दिया था।
बता दें कि पूरे मामले में चौकाने वाली बात ये सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी नारायण साहू ने हत्या करवाने के लिए नाबालिग को 10 हजार रूपये की सुपारी दी थी। जिसके बाद नाबालिग ने मौका पाकर मृतक मोहित सोनकर की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हौली त्यौहार को भाठागांव इलाके के सोनकर बाडी के पास मोहित सोनकर की लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई थी।
इसमें खुलासा हुआ कि मृतक मोहित सोनकर भाठागांव शराब भट्टी में काम करता था। आरोपी नारायण साहू उर्फ गोलू कई बार शराब लेने भट्टी जाता था। जहां मृतक द्वारा आरोपी नारायण को शराब देने के बाद बाकी पैसे नहीं देना भाग जाओ कहकर मारपीट कर भगा देता था। जिससे आरोपी नारायण साहू को कई बार परेशान करता था। जिससे नाराज आरोपी ने 16 साल के नाबालिग को सारी परेशानी बताते हुए हत्या का षड़यंत्र रचा। आरोपी नारायण ने नाबालिग को बताया कि वो नाबालिग होने की वजह से उसको सजा भी कम होगी और वो उसकी जल्द ही जमानत भी करा लेगा जिसके एवज में आरोपी नारायण ने नाबालिग को 10 हजार रूपये एडवांस भी दिया।
घटना वाली रात 16 साल का आरोपी और नारायण साहू ने मिलकर शराब पीने के बाद मोहित सोनकर की रातभर तलाश की लेकिन शराब भट्टी समेत आसपास के इळाके में नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक सुबह जब मृतक अपने घर जा रहा था तभी नाबालिग आसपास की झाड़ियों में मोहित के इंतजार में घात लगाकर बैठा था। नाबालिग ने उसके पीछे से चाकू से वार किया जिसके बाद नाबालिग ने उसके सीने पर भी वार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
10 हजार रूपये में हत्या करने की सुपारी
मामला पूरी तरह से ब्लाइंड होने के कारण थाना पुलिस के साथ में सायबर सेल की टीमें भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। तभी नाबालिग आरोपी से मार्केट में चाकू मारने की बात कही जो जांच में जुटी सायबर सेल औऱ थाना पुलिस की टीम के पास पहुंची तो सबसे पहले 16 साल के नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मोहित की हत्या करने के लिए नारायण साहू उर्फ गोलू ने 10 हजार रूपये में हत्या करने की सुपारी दी थी।
मनोवैज्ञानिकों की माने तो समाज में नाबालिगों में इस तरह की वेबसीरीज देखने, ऑनलाइन गेम्स खेलने की वजह से नेगेटिव विचार जन्म ले रहे है। साथ ही नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और नशे को पाने के लिए इस तरह से ईजी मनी की चाहत के चलते सिर्फ 10 हजार रुपयों की खातिर कत्ल कर दे रहा है। इसके लिए जिम्मेदार ऐजेंसियों समेत घर में मां बाप को भी नजर रखने की जरूरत है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के मुख्य नाबालिग आरोपी समेत नारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिगों में वेबसीरिज के प्रति बढ़ते आकर्षण और ईजी मनी की चाहत की वजह से अपराध की दुनिया में नाबालिगों का ग्राफ बंदूक की गोली से भी तेज रफ्तार से बढ़ना समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।