DURG. दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां शहर के जाने माने राठी बिल्डर और चतुर्भुज राठी के यहां आईटी की रेड पड़ी है। आपको बता दें कि यह रेड आय से अधिक मामले में की गई है।
आईटी की टीम शहर में तीन अलग अलग जगहों में पहुंची हुई है। टीम द्वारा इन बिल्डर्स से साल भर के आय व्यय का ब्यौरा लिया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। रेड में करोड़ों की लेनदेन की बात सामने आ रही है।
वही इनके कार्यालय को भी टीम द्वारा शील बंद कर दिया गया है। हालाकि इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।