RAIPUR. लोकसभा चुनाव से पहले आप सियासत तेज हो गई है। इस बीच, PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस कर बताया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस तीन न्याय योजनाओं को लागू करेगी। जोकि महिला, युवा और किसानों को लेकर होंगी। इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा को वाशिंग मशीन बताया है। वहीं पेट्रोल डीजल पर दो रुपए की कटौती पर भी दीपक बैज ने मोदी सरकार को आडे हाथों लिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने वोटरों को रिझाने के लिए तीन नई योजनाओं का ऐलान किया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी न्याय योजना, किसान न्याय योजना और युवा न्याय योजना की शुरुआत कांग्रेस करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को लेकर शुक्रवार को जगदलपुर स्थित राजीव भवन में पत्र वार्ता की।
इस दौरान दीपक बैज ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पिछले 10 साल में देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। महंगाई और बेरोजगारी दर बढ़ गई है। दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना वाशिंग मशीन से की। दीपक बैज ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करता है भाजपा ज्चाइन करने पर उसके सारे पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला कर माहौल बनाना चाह रही है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक बैज ने पेट्रोल डीजल के दरों में 2 रुपए की कटौती केंद्र सरकार द्वारा किए जाने पर हमला किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार हर साल 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल पर करती है और चुनाव से ठीक पहले 2 रुपए की कटौती कर वाह वाही लूटना चाहती है ।