RAIPUR. ट्रेनों में लंबी वेटिंग के बीच रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, रेलवे ने उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिशा के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। इन होली स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। गर्मी की छुट्टी और होली पर बाहर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाया है।
रेलवे के मुताबिक दुर्ग-छपरा के बीच होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन एक फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग से छपरा के लिए 22 मार्च शुक्रवार को 8.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
ठीक इसी तरह छपरा से दुर्ग के लिए होली स्पेशल छपरा से 26 मार्च की शाम 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा दुर्ग-पटना के बीच भी एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 22 मार्च शुक्रवार को 08793 नंबर के साथ रवाना होगी और तथा पटना से 23 मार्च को 08794 नंबर के साथ चलेगी ।
होली पर सिकंदराबाद-दरभंगा के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिंकदराबाद से 21 मार्च की शाम 7 बजे छूटेगी और सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी और दरभंगा से 23 मार्च को 11.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.50 बजे पहुंचेगी।
संबलपुर-पुणे के बीच होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सम्बलपुर से पुणे के लिए 17, 24 और 31 मार्च को छूटेगी और पुणे से 19 एवं 26 मार्च तथा 2 अप्रैल को छूटेगी। वहीं, रेलवे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा सकता है।